Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 19 रुपए में वोडाफोन लाया धमाकेदार प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा और भी बहुत कुछ

19 रुपए में वोडाफोन लाया धमाकेदार प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा और भी बहुत कुछ

जियो को टक्कर देने के लिए आए दिन टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को नए-नए ऑफर्स दे रही हैं, हाल ही में वोडाफोन भी अपने ग्राहकों के लिए नए प्लान्स लेकर आई है.

Advertisement
  • May 26, 2017 3:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जियो को टक्कर देने के लिए आए दिन टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को नए-नए ऑफर्स दे रही हैं, हाल ही में वोडाफोन भी अपने ग्राहकों के लिए नए प्लान्स लेकर आई है.
 
इस प्लान के अंर्तगत कंपनी यूजर्स को 4G डेटा प्लान और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग पैक ऑफर कर रही है. अब जहां तक बात की जाए इन प्लान्स की कीमत की तो महज 19 रुपए से वोडाफोन के ऑफर्स शुरू हो रहे हैं. बता दें कि कंपनी ने एक दिन वाले प्लान को वोडाफोन सुपर डे और एक हफ्ते वाले प्लान को वोडाफोन सुपरवीक वाली दो कैटगिरी में बांटा है.   
 
19 रुपए वाला इस प्लान की वैधता एक दिन की है, वहीं 49 रुपए वाले प्लान की वैधता सात दिनों के लिए है. ये भारतीय शहरों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, गुजरात, चेन्नै, तमिलनाडु, राजस्थान, हरियाणा, यूपी पश्चिम, यूपी पूर्व, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, गोवा, असम, पूर्वोत्तर, पंजाब, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, बिहार में मान्य है.
 
इस ऑफर में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल कॉल और नॉन-4जी हैंडसेट पर रोज 50 एमबी 3जी/4जी डेटा का लाभ उठा सकते हैं, अगर आपके पास 4जी हैंडसेट है तो प्रतिदिन 100MB डेटा का फायदा मिलेगा. गौरतलब है कि वोडाफोन ने इससे पहले 445,353,145 के तीन प्लान पेश किए थे. इनमें से 445 रुपए वाला प्लान 4जी और 3जी दोनों प्रकार के ग्राहकों के लिए है जबकि 353 और 145 रुपए वाला प्लान 3जी ग्राहकों के लिए है. 

Tags

Advertisement