Advertisement

43 इंच वाला 4K Smart TV मिल रहा है सिर्फ 12 हजार रुपये में, जानें कैसे?

नई दिल्ली: Flipkart पर टीवी डेज सेल TV Days Sale चल रही है, जो की स्वतंत्रता दिवस यानी कि कल से शुरू हुई है और आने वाले 19 अगस्त तक चलेगी. इस सेल के दौरान शानदार स्मार्ट टीवी को बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है. और ऐसे में एक घर के लिए 43 इंच […]

Advertisement
43 इंच वाला 4K Smart TV मिल रहा है सिर्फ 12 हजार रुपये में, जानें कैसे?
  • August 16, 2022 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Flipkart पर टीवी डेज सेल TV Days Sale चल रही है, जो की स्वतंत्रता दिवस यानी कि कल से शुरू हुई है और आने वाले 19 अगस्त तक चलेगी. इस सेल के दौरान शानदार स्मार्ट टीवी को बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है. और ऐसे में एक घर के लिए 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी हर कोई खरीदना चाहेगा. अगर आपका बजट कम है और आप किफायती दाम में 43 इंच वाला स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो यह सही मौका है. आपको बता दें कि Nokia के 43-इंच के स्मार्ट टीवी को महज 12 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है. चलिए जानते हैं कैसे…

Nokia 43 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV के Offers और Discounts

बता दें, Nokia 43 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV की लॉन्चिंग कीमत पूरे 40,000 रुपये है, लेकिन सेल के दौरान ये TV 23,999 रुपये में उपलब्ध है. इस TV पर आपको 40% का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है, जो इस TV की कीमत को और कम करता है.

Nokia 43 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV पर Bank ऑफर्स

आपको बता दें, अगर आप Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके तहतआपको दो ऑफर्स मिलेंगे. पहले तो आपको इस TV पर 1,200 रुपये का ऑफ मिलेगा. इसके बाद आपको इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. जिसके बाद TV की कीमत 22,799 रुपये हो जाएगी. उसके बाद एक और एक्सचेंज ऑफर भी है.

Nokia 43 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV पर Exchange ऑफर

Nokia 65 inch Ultra HD 4K LED Smart Android TV पर आपको पूरे 11 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. अगर आप अपने पुराने TV को एक्सचेंज करते हैं, तो आप इस पर इतना ऑफ पा सकते हैं. लेकिन आपको बता दें कि इस पर 11 हजार रुपये का डिस्काउंट तभी मिलेगा जब आपके TV की कंडीशन अच्छी हो और उसका मॉडल लेटेस्ट हो. ऐसे में अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे, तो आपके लिए इस TV की कीमत सिर्फ 11,799 रुपये हो जाएगी.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement