Advertisement
  • होम
  • टेक
  • पेटीएम ने शुरू किया Payments Bank, कैशबैक ऑफर के साथ ग्राहकों को मिलेगा 4% ब्याज

पेटीएम ने शुरू किया Payments Bank, कैशबैक ऑफर के साथ ग्राहकों को मिलेगा 4% ब्याज

भारती एयरटेल के पेमेंट बैंक के बाद आज पेटीएम ने भी अपने पेटीएम बैंक को लॉन्च कर दिया है. इस बैंक को खोलने के लिए रिजर्व बैंक से अनुमति ली गई है.

Advertisement
  • May 23, 2017 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारती एयरटेल के पेमेंट बैंक के बाद आज पेटीएम ने भी अपने पेटीएम बैंक को लॉन्च कर दिया है. इस बैंक को खोलने के लिए रिजर्व बैंक से अनुमति ली गई है.
 
बता दें कि पेटीएम अपने यूजर्स को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर जीरो फीस और कैशबैक जैसी सुविधा देगी. इंडिया पोस्ट और एयरटेल के बाद ये देश का तीसरा पेमेंट बैंक है. इस बिजनेस के शुरुआती चरण में कंपनी 400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इसी के साथ पेटीएम डिपॉजिट पर 4 फीसदी का सालाना ब्याज भी दिया जाएगा. गौरतलब है गि इस साल के अंत तक कंपनी देशभर में 31 ब्रांच और 3 हजार कस्टमर सर्विस प्वाइंट्स को ओपन करेगी. 
 
डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम भी अपना पेमेंट बैंक की शुरुआत करने जा रही है. पेटीएम को बैंक को शुरू करने के लिए लाइसेंस मिल गया है. खाताधारकों को न्यूनतम बैलेंस रखने पर भी कोई पाबंदी नहीं होगी. आप आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि अकाउंट खोलने के लिए तो पैसे जमा करने होते हैं तो बता दें कि आप पेटीएम के पेमेंट्स बैंक में जीरो बैलेंस पर भी खाता खुलवा सकते हैं. 
 
इसी के साथ आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस जैसी सुविधा पर किसी भी तरह का अतिरिक्त शुलक् नहीं लिया जाएगा. कंपनी ने कहा कि पहले 10 लाख ग्राहकों को खाता खुलवाने और 25,000 रुपए जमा करने पर 250 रुपए कैशबैक भी मिलेंगे. बता दें कि इस पेमेंट्स बैंक का सीईओ रेणु सत्ती को बनाया गया है. 
 
पेटीएम वॉलेट में पड़े पैसों का क्या होगा
 
अब आपके भी जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि वॉलेट में पड़े पैसे का क्या होगा तो बता दें कि ये पैसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में ट्रांसफर हो जाएगा. ये सब कुछ ऑटोमेटिकली हो जाएगा इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि एप में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं होगा, पहले की तरह ही आप टैक्सी, फ्यूल, फूड आदि चीजों की पेमेंट कर सकेंगे.
 
सामान्य बैंक से किसी तरह होगा अलग
 
आपको बता दें कि आप सामान्य बैंक से कर्ज आदि ले सकते हैं लेकिन पेमेंट्स बैंक से किसी भी ग्राहक को कर्ज या अडवांस नहीं मिल सकेगा. पेमेंट्स बैंक की ओर से हो सकता है कि डेबिट कार्ड और चेक बुक जारी किए जाएं. इसी के साथ पेमेंट्स बैंक के अकाउंट में रखे जाने वाली रकम की भी सीमा होगी, आप एक लाख रुपए से अधिक पैसे अपने अकाउंट में नहीं रख सकेंगे.
 
 

Tags

Advertisement