Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Facebook लाया नया फीचर, घर बैठे पहुंचाएगा खाना

Facebook लाया नया फीचर, घर बैठे पहुंचाएगा खाना

लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट समय-समय पर नए फीचर लॉन्च कर यूजर्स को नयापन का अहसास कराती रहती है. इसी क्रम में फेसबुक अब एक नया फीचर लाने जा रहा है.

Advertisement
  • May 22, 2017 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट समय-समय पर नए फीचर लॉन्च कर यूजर्स को नयापन का अहसास कराती रहती है. इसी क्रम में फेसबुक अब एक नया फीचर लाने जा रहा है. जिसकी मदद से यूजर खाने का ऑर्डर देकर घर पर ही मंगवा सकते हैं.
 
खाना ऑर्डर करने के लिए ‘ऑर्डर फूड’ नाम से फेसबुक एक नया फीचर जारी करने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए फीचर को लाने की पीछे की मंशा है कि दूसरे ऐप को छोड़कर यूजर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Facebook का ज्यादा से इस्तेमाल करें. इस नए फीचर को लाने के लिए फेसबुक ने अमेरिका में कंपनी की Delivery.com के साथ साझेदारी की है. फेसबुक और डिलीवरी.कॉम की साझेदारी का ऐलान पिछले साल अक्टूबर में ही हो चुका है.
 
ऐसे करेगा काम
इस नए फीचर के जरिए सभी रेस्तरां की लिस्ट दिखेगी. जिसमें रेस्तरां की तस्वीरों, रेटिंग, कुजीन और कीमत भी दिखाई जाएगी. इस फीचर में नीचे की ओर एक स्टार्ट ऑर्डर बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद यूजर रेस्तरां के पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएगा. 
 
इतना करने पर रेस्तरां की पूरी जानकारी यूजर के सामने होगी. इसके बाद डिलीवरी एड्रेस डाल सकते हैं या फिर पिकअप के लिए स्विच कर सकते हैं. इनता ही नहीं यूजर मेन्यू में जाकर, जो भी ऑर्डर करना चाहते हैं उस विकल्प को चुन सकते हैं. आखिर में डिलीवरी शुल्क, अंतिम भुगतान, कार्ट जांचने, भुगतान का तरीका चुनने के बाद ऑर्डर को कन्फर्म किया जा सकता है. ऑर्डर कन्फर्म होने के बाद, डिलीवरी में लगने वाले औसत समय की जानकारी भी दी जाएगी. 
 
बता दें कि फेसबुक ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के लिए वेब और मोबाइल प्लेटफॉर्म पर इस नए फीचर ‘Order Food’ को अभी सिर्फ अमेरिकी यूजर के लिए ही सबसे पहले मुहैया करवाया है.

Tags

Advertisement