नई दिल्ली : अब आपको पानी के लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि हवा से प्यास बुझाने वाली मशीन आ गई है. चौंक गए ना लेकिन ये बात सोलह आने सच है.
अब बिना पानी के भी पीने के लिए शुद्ध पानी मिलेगा, जिससे पानी की किल्लत से जुझना नहीं पड़ेगा. जी ये सारी बातें ये मशीन सच करेगी, आपको विश्वास नहीं हो रहा है तो एक बार गौर से देखिए, ये है इजराइली मशीन इससे गिलास में जो पानी भरा जा रहा है उसे ऊपर से मशीन के अंदर नहीं भरा गया है.
इसकी शुद्धता भी 100 फीसदी से ज्यादा है, ये पानी पीने में बिसलरी वाटर से भी काफी अच्छा है. पानी पीने से होने वाली बीमारियों का कोई खतरा नहीं, गर्मियों में भी पानी के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं,आपको ना तो जल बोर्ड के पानी पर निर्भर रहना होगा और ना ही ग्राउंड वाटर पर. दरअसल इस मशीन को इजराइल में विकसित किया गया है, जिसमें ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो हवा में मौजूद नमी को सोख कर उसे पीने योग्य बनाता है.
कैपेसिटी के मुताबिक, ये मशीन 20 लीटर, 450 लीटर और 3000 लीटर पानी की क्षमता वाली है जिसे आप दफ्तर ,आवास से लेकर किसी बड़े फंक्शन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसे NDMC पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जल्द लगाने जा रहा है. पावर मिलते ही इस मशीन से पानी निकाल सकते है, ये मशीन सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरी है.
अगर आप सोच रहे होंगे कि गर्मियों में तो हवा में नमी न के बराबर होती है तो क्या ये मशीन काम करेगी ,बिल्कुल ये काम करेगी लेकिन पानी थोड़ा कम मिल पाएगा. इतना ही नहीं, इस मशीन का पानी इतना शुद्ध होता है कि आपको स्वाद के अनुसार से मिनिरल मिलने की जरूरत पड़ेगी तो भी मशीन के अंदर इसका इंतजाम है.
जहां तक हवा की नमी से पीने के पानी बनाने वाली इस मशीन की कीमत की बात है तो 20 लीटर वाली मशीन की कीमत तकरीबन 300 से 400 डॉलर पड़ेगी यानी करीब इस एक लीटर पानी की कीमत करीब डेढ़ रुपया पड़ेगा.