Advertisement
  • होम
  • टेक
  • महज 799 में मिल रहा है नोकिया ‘3310’ के जैसा हुबहु फोन

महज 799 में मिल रहा है नोकिया ‘3310’ के जैसा हुबहु फोन

नोकिया फोन्स को लेकर ग्राहक काफी समय से इंतजार कर रहे थे, पिछले सप्ताह ही कंपनी ने 3310 को लॉन्च किया था. इस फोन की कीमत अगर आपको ज्यादा लग रही है तो बता दें कि बिल्कुल इसी फोन के जैसा एक फोन बेहद कम कीमत पर उपलब्ध है.

Advertisement
  • May 22, 2017 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नोकिया फोन्स को लेकर ग्राहक काफी समय से इंतजार कर रहे थे, पिछले सप्ताह ही कंपनी ने 3310 को लॉन्च किया था. इस फोन की कीमत अगर आपको ज्यादा लग रही है तो बता दें कि बिल्कुल इसी फोन के जैसा एक फोन बेहद कम कीमत पर उपलब्ध है.
 
नोकिया ने पिछले सप्ताह लॉन्च किए 3310 की कीमत भी 3310 रुपए तय की थी. इस फोन की ऑफलाइन बिक्री भी शुरू हो चुकी है लेकिन अगर आपको इसकी कीमत ज्यादा लग रही है तो आप इस फोन के क्लोन को महज 799 रुपए खर्च कर खरीद सकते हैं. आपको इस बात से वाकीफ करा दें कि ये असली नोकिया ब्रैंड का फोन नहीं बल्कि एक क्लोन मात्र है. इस क्लोन को DARAGO कंपनी ने तैयार किया है. 
 
Darago 3310 के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
इस फोन में 1.77 इंच की डिस्पले के साथ ही फोन की स्पीड को ध्यान में रखते हुए इस क्लोन में 1जीबी की रैम दी गई है. बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 1050 एमएएच की बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. बता दें कि इस फोन की कीमत 799 रुपए है और अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

Tags

Advertisement