नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना एक नया स्मार्टफोन A77 को लॉन्च कर दिया है, अगर नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो ये पोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
OPPO A77 के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की फुल एचडी(1080*1920) डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.5GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750T प्रोसेसर के साथ इसमें 4GB की रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3200mAh की बैटरी दी गई है.
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो सपोर्ट करता है.
7) सुरक्षा के लिहाज से इसके होमबटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को गोल्ड और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है. फिलहाल इस फोन को अभी ताइवान में लॉन्च किया गया है, इस फोन की कीमत TWD10,990(लगभग 23,500 रुपए) तय की गई है. इस फोन को अन्य देशों में कब लॉन्च किया जाएगा इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.