नई दिल्ली : डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम भी अपना पेमेंट बैंक की शुरुआत करने जा रही है. पेटीएम को बैंक को शुरू करने के लिए लाइसेंस मिल गया है.
रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार, कंपनी वॉलेट बिजनेस को पेमेंट्स बैंक लाइसेंस के तहत पेमेंट बैंक को ट्रांसफर करेगी. बता दें कि पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे ग्राहक पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़ जाएंगे. ग्राहकों के पास वॉलेट को बंद किए जाने का भी एक विकल्प होगा.
पेटीएम वॉलेट में पड़े पैसों का क्या होगा
अब आपके भी जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि वॉलेट में पड़े पैसे का क्या होगा तो बता दें कि ये पैसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में ट्रांसफर हो जाएगा. ये सब कुछ ऑटोमेटिकली हो जाएगा इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि एप में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं होगा, पहले की तरह ही आप टैक्सी, फ्यूल, फूड आदि चीजों की पेमेंट कर सकेंगे.
सामान्य बैंक से किसी तरह होगा अलग
आपको बता दें कि आप सामान्य बैंक से कर्ज आदि ले सकते हैं लेकिन पेमेंट्स बैंक से किसी भी ग्राहक को कर्ज या अडवांस नहीं मिल सकेगा. पेमेंट्स बैंक की ओर से हो सकता है कि डेबिट कार्ड और चेक बुक जारी किए जाएं. इसी के साथ पेमेंट्स बैंक के अकाउंट में रखे जाने वाली रकम की भी सीमा होगी, आप एक लाख रुपए से अधिक पैसे अपने अकाउंट में नहीं रख सकेंगे.