नई दिल्ली : नोकिया फोन के लिए ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और आज उनका ये इंतजार खत्म हो गया, आज कंपनी ने अपना सबसे पॉपुलर फीचर फोन नोकिया 3310 को भारत में लॉन्च कर दिया है. गौरतलब है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान नोकिया की पेरेंट कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इसे लॉन्च किया था.
इस फोन के डिजाइन को बेशक बदल दिया गया हो लेकिन कंपनी के मुताबिक आपको इस फोन में वो सबकुछ मिलेगा जो पुराने 3310 में था, चाहे फिर वह स्नैक गैम हो या दमदार मजबूती.
फीचर्स
नए नोकिया 3310 का स्क्रीन साइज 2.4 इंच कर्व्ड है. बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने इसे दमदार बैटरी बैकअप वाला फोन बनाया है. आप इस फोन को माइक्रो यूएसबी के जरिए भी चार्ज कर सकेंगे. इसका मतलब ये हुआ कि अब आपको पतली या मोटी पिन वाला चार्जर ढूंढने की जरूरत नहीं होगी. इसमें एफएम रेडियो के साथ MP3 प्लेयर भी दिया गया है. जहां तक बात की जाए इस फोन की इंटरनल मेमोरी की तो इसमें 16एमबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिससे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
कलर ऑप्शन
इस फोन को चार कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, आप इस फोन को वॉर्म रेड, येलो, डार्क ब्लू और ग्रे कलर में खरीद सकेंगे.
नए नोकिया 3310 में मिलेगा कैमरा
कंपनी ने बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. बता दें कि बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने इस फोन में 1,200mAh की बैटरी दी है.
बता दें कि इस फोन के लॉन्च में एक दिलचस्प बात ये है कि इस फोन की कीमत भी 3310 रुपए बताई जा रही है. भारत में इस फोन की बिक्री 18 मई से की जाएगी.