नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी कार्बन ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Aura 4G को लॉन्च कर दिया है. आप भी अगर नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
Karbonn Aura 4G के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5 इंच की एचडी(720*1280) डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ इसमें 1GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 2150mAh की बैटरी दी गई है.
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो सपोर्ट करता है.
बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 5,290 रुपए तय की है, इस फोन को दो कलर वेरिंएट में लॉन्च किया गया है.