Advertisement
  • होम
  • टेक
  • वीवो X9 NBA का ब्लू कलर वेरिएंट लॉन्च, जानें क्या है कीमत

वीवो X9 NBA का ब्लू कलर वेरिएंट लॉन्च, जानें क्या है कीमत

हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने X9 NBA एडिशन का ब्लू कलर मॉडल को लॉन्च किया है. आप भी अगर नया स्मार्टफोन लेने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

Advertisement
  • May 11, 2017 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने X9 NBA एडिशन का ब्लू कलर मॉडल को लॉन्च किया है. आप भी अगर नया स्मार्टफोन लेने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
 
बता दें कि इस फोन को फिलहाल चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने इसके गोल्ड, मैट ब्लैक और रोज गोल्ड कलर में पेश किया था जिसकी कीमत 2798 युआन (लगभग 27,700) रुपए थी. इस नए कलर वैरिएंट को कंपनी ने 2998 युआन(लगभग 28,055) रुपए तय की है. 
 
इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर NBA का लोगो दिया गया है. इस फोन को पिछले साल नवंबर में चीन में पेश किया था. इस फोन की खास बात ये है कि इसमें सेल्फी लवर्स के लिए ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसमें एक 20 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी (1080*1920) की डिस्पले के साथ 2GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. 
 
फोन की स्पीड को बढ़ाने के लिए इसमें 4जी की रैम दी गई है. जहां तक बात की जाए इस स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी की तो इसमें 64 जीबी की मेमोरी दी गई है जिससे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो को सपोर्ट करता है. एंड्रॉयड में बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 3050mah की बैटरी दी गई है. 
 

Tags

Advertisement