Advertisement
  • होम
  • टेक
  • लीक हुए वनप्लस 5 के फीचर्स, 8GB रैम के साथ हो सकता है लॉन्च

लीक हुए वनप्लस 5 के फीचर्स, 8GB रैम के साथ हो सकता है लॉन्च

हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस के अगले फ्लगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5 की फीचर्स की अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं.

Advertisement
  • May 8, 2017 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस के अगले फ्लगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5 की फीचर्स की अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं. अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर आपके लिए खास हो सकती है.
 
लॉन्च होने से पहले ही वनप्लस का ये स्मार्टफोन चर्चा का विषय बना हुआ है. इस फोन के लॉन्च होने से पहले लीक हुई इसकी जानकारी के मुताबिक, इसमें  2.3GHz का ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम हो सकती है. जहां तक इसके इंटरनल मेमोरी की बात करें तो इसमें 64 जीबी हो सकती है जिससे मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो ये फोन जून में लॉन्च हो सकता है. 
 
इसमें 5.5 इंच की 4K डिस्पले (1440*2560) होने की बात सामने आई है, एंड्रॉयड में बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 4000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिल सकती है. जहां तक एंड्रॉयड वर्जन की बात करें तो ये गूगल के नवीनतम वर्जन 7.1 नॉगट को सपोर्ट करेगा.फोटोग्राफी के लिए इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. 

Tags

Advertisement