नई दिल्ली : आप भी अगर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और कुछ नई चीज खरदीने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ समय के लिए ठहर जाएं क्योंकि ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन अपने ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी लाने वाली है.
दोनों ही कंपनियां इस महीने अपनी सेल शुरू करने जा रही है. इस सेल में ग्राहकों को प्रोडक्ट्स खरीदने पर बंपर डिस्कांउट पाने का एक बेहतरीन मौका मिलेगा.
0वीं वर्षगांठ के मौके पर फ्लिपकार्ट 14 से 18 मई तक ‘बिग10’ नाम से सेल शुरू चलाएगी, इस सेल में ग्राहकों को 80 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा. कंपनी ने अपने सेलर्स से कहा कि वह मेगा सेल के दौरान रेवेन्यू में तीन से चान गुना तक ग्रोथ हासिल होने का अनुमान लगा रहा है.
इसी के साथ अमेजन ने भी ग्रेट इंडिया सेल की वापसी का ऐलान करते हुए 11 से 14 मई तक सेल रखी है. ग्राहकों को इस दौरान हैरतअंगेज कीमत पर हजारों ब्लॉकबस्टर डील्स मिलेगी. कंपनी के साथ जुड़े तीन टॉप सेलर्स ने कहा डिजिटल पेमेंट पर अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर प्रॉडक्ट बेचने वाली ऑनलाइन क्राफ्ट कंपनी के को-फाउंडर ध्रुव गोयल ने कहा कि इंडियन कन्ज्यूमर्स डिस्काउंट लवर होते हैं, इसलिए उन्हें डिस्काउंट भी खूब पसंद आएगा.