नई दिल्ली : फेसबुक ने भारत में अपने यूजर्स के लिए एक्सप्रेस वाईफाई सर्विस की शुरुआत कर दी है, इस सर्विस के अंर्तगत यूजर्स को ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक हाटस्पॉट के जरिए इंटरनेट सुविधा मुहैया जाएगी.
फ्री बेसिक्स के एक साल बाद कंपनी ने अपनी इस सर्विस की शुरुआत की है. गौरतलब है कि फ्री बेसिक्स के अंर्तगत यूजर्स को चुनींदा वेबसाइटों का फ्री एक्सेस दिया जाता था, लेकिन एक्सप्रेस वाईफाई पेड मॉडल पर काम करता है. इस सर्विस में इंटरनेट किसी निश्चित वेबसाइट तक ही सिर्फ सीमित नहीं है. सार्वजनिक वाईफाई हॉटस्पॉट सर्विस लेने के लिए यूजर्स प्रतिदिन, हफ्ते या महीने का डेक पैक खरीद सकते हैं.
कंपनी ने इस सर्विस के तहत टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को अपना पार्टनर बनाया है. आगामी महीनों में कंपनी 20 हजार से ज्यादा वाईफाई हाटस्पॉट लगाएगी. कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भारत में 1.3 अरब की जनसंख्या है लेकिन इनमें से सिर्फ 39 करोड़ लोग ही इंटरनेट से जुड़े हैं.
अबतक जो लोग इंटरनेट सर्विस से वंचित है, कंपनी अपनी इस सर्विस के जरिए उन लोगों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी का विस्तार करना चाहती है. कंपनी ने कहा कि वह इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर और 500 से ज्यादा रिटेलरों के साथ मिलकर काम कर रही है.
फेसबुक की एक्सप्रेस वाईफाई सेवा उत्तराखंड, गुजरात, राजस्थान और मेघालय में लगभग 700 हाटस्पॉट के जरिए उपलब्ध है.