Advertisement
  • होम
  • टेक
  • इंतजार खत्म, आज से भारत में शुरू होगी सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस की बिक्री

इंतजार खत्म, आज से भारत में शुरू होगी सैमसंग गैलेक्सी S8 और S8 प्लस की बिक्री

नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग का नवीनतम फ्लैगशिप गैलेक्सी एस 8 और एस 8 प्लस स्मार्टफोन के लिए अब ग्राहकों को और ज्यादा इंतजार करना नहीं होगा. दोनों स्मार्टफोन्स को हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया था. आज कंपनी दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में पेश करने जा रही है.    Samsung Galaxy […]

Advertisement
  • May 5, 2017 2:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग का नवीनतम फ्लैगशिप गैलेक्सी एस 8 और एस 8 प्लस स्मार्टफोन के लिए अब ग्राहकों को और ज्यादा इंतजार करना नहीं होगा. दोनों स्मार्टफोन्स को हाल ही में कंपनी ने लॉन्च किया था. आज कंपनी दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में पेश करने जा रही है. 
 
Samsung Galaxy S8 के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.8 इंच की डिस्प्ले(1440×2960) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में क्वालकैम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर  के साथ इसमें 4GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिए गए 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं और सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3500mAh की बैटरी दी गई है. 
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट सपोर्ट करता है.  
 
क्या है कीमत
 
सैमसंग गैलेक्सी एस 8 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 57,900 और गैलेक्सी एस 8 प्लस की कीमत 64,900 रुपए तय की है. अगर आपने इस स्मार्टफोन के लिए पहले से प्री-ऑर्डर किया था तो कंपनी आप लोगों को मुफ्त वायरलेस चार्जर भी देगी.
 
बता दें की आप इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं आप इस फोन को ऑफलाइन यानी की स्टोर्स से भी खरीद सकेंगे.  

Tags

Advertisement