नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की Samsung निर्माता कंपनी ने मंगलवार को भारतीय बाजार में क्यूएलईडी तकनीक वाला टीवी लांच किया है. सैमसंग ने इस क्यूएलईडी टीवी को ‘टीवी ऑफ लाइट’ रखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने इसके पांच मॉडले पेश किए हैं.
इन मॉडल्स के नाम क्यू7, क्यू7एफ, क्यू8, क्यू8सी और क्यू9 हैं. जिनकी की कीमत 3,14,900 रुपए से शुरू है और इसका सबसे महंगा टेलीविजन सेट 25 लाख रुपये का है. इन पांचों क्यूएलईडी टीवी की बिक्री इस महीने ही शुरू हो जाएगी. कंपनी का दावा है कि यह टेलीविजन सर्वोत्कृष्ट ब्राइटनेस आश्चर्यजनक विजुअल अनुभव देगा.
सैमसंग ने यह भी कहा है यह टीवी चार यूनीक क्वालिटी से लैस होगा जिसमें 100 कलर वॉल्यूम, एचडीआर 2000, इनविजिबल कनेक्शन और वन रिमोट कंट्रोल शामिल है. जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि सैमसंग क्यू7, क्यू8, क्यू8सी और क्यू8 टीवी 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच के पैनल साइज़ में उपलब्ध होंगे. वहीं, सैमसंग क्यू7एफ 55 के अलावा 65 इंच के पैनल में आएगा.
इसके अलावा इसके साथ कंपनी ने एक ऑफर भी दिया है कि अगर ग्राहक किसी भी क्यूएलईडी टीवी को 2 मई से लेकर 21 मई के बीच बुक करता हैं तो उन्हें कंपनी की ओर से सैमसंग गैलेक्सी एस8 मुफ्त दिया जाएगा. गिफ्ट में फोन का गोल्ड कलर वेरिएंट ही मिलेगा.
सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष राजीव भुटानी का कहना है कि सैमसंग का क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी से भरपूर क्यूएलईडी टीवी बिल्कुल एक रियल जैसी दिखने वाली इमेज दिखाता है जिसका मुकाबला कोई दूसरा टीवी नहीं कर सकता.