नई दिल्ली : आप भी अगर सस्ती कीमत पर एक 4G फोन खरीदने का सपना देखते हैं तो जल्द ही आपका सपना हकीकत बन सकता है. चाइनीज मोबाइल चिप मेकर स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस का कहना है की वह मौजूदा लेवल्स से शुरुआती कीमत को कम से कम आधा करने पर काम कर रही है.
डेवेलपमेंट एक्सपर्ट का कहना है कि ये कई उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन की ओर शिफ्टिंग से रोक सकता है. स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस के कंट्री हेड नीरज शर्मा ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत के दौरान बताया की हम एक ऐसी टेक्नोलॉजी को लेकर काम कर रहे हैं जो 1500 रुपए के 4जी फीचर फोन को व्यावहारिक बनाती है. हमने अपने पार्टनर्स के लिए कॉन्सेप्ट प्रमोशन पहले ही शुरू कर दिया है।’
गौरतलब है की लावा और माइक्रोमैक्स कंपनियों के 4जी फीचर फोन की कीमत तीन हजार रुपए से शुरू होती है. कुछ समय पहले खबर आई थी कि रिलायंस जियो इंफोकॉम अपने सहयोगी रिटेल फर्म के जरिए एक किफायती 4G VOLTE फीचर फोन लाने के लिए योजना बना रही है. जहां तक फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है इस फोन की कीमत 1500 रुपए से कम हो सकती है.
शंघाई बेस्ड स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस बेसबैंड चिप सेगमेंट में सधी ग्रोथ हासिल कर रही है और यह मीडियाटेक, क्वॉलकॉम जैसे मोबाइल चिप मेकर्स के साथ मुकाबला कर रही है.
किसी भी हैंडसेट में चिपसेट एक अहम हिस्सा होता है. स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशंस की रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ दो साल पुरानी पार्टनरशिप है और इसने RIL के अफोर्डेबल LYF फ्लेम 5 स्मार्टफोन को तैयार किया है. फाइनेंशल सर्विसेज फर्म जेपी मॉर्गन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2017 में 4G कैपेबिलिटी वाले फीचर फोन पॉपुलर होंगे.