Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 148 रुपए में इस कंपनी ने पेश किया नया प्लान, यूजर्स को मिलेगा 70GB डेटा

148 रुपए में इस कंपनी ने पेश किया नया प्लान, यूजर्स को मिलेगा 70GB डेटा

नई दिल्ली : हम सभी जानते हैं कि रिलायंस जियो और रिलायंस कम्यूनिकेशन दो अलग-अलग कंपनियां हैं, जियो के बाद अब रिलायंस कम्यूनिकेशन भी टैरिफ प्लान में बदलान करने की तैयारी में है.   एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, 148 के पहले रिचार्ज पर यूजर्स को 70जीबी डेटा मिलेगा जिसकी वैधता 70 दिन […]

Advertisement
  • May 1, 2017 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : हम सभी जानते हैं कि रिलायंस जियो और रिलायंस कम्यूनिकेशन दो अलग-अलग कंपनियां हैं, जियो के बाद अब रिलायंस कम्यूनिकेशन भी टैरिफ प्लान में बदलान करने की तैयारी में है.
 
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, 148 के पहले रिचार्ज पर यूजर्स को 70जीबी डेटा मिलेगा जिसकी वैधता 70 दिन होगी, इसका मतलब प्रतिदिन यूजर्स को 1जीबी डेटा मिलेगा.
 
इसी के साथ कंपनी ने और भी कुछ प्लान पेश किए हैं जिनमें 54 और 61 रुपए प्लान हैं. 54 रुपए के रिचार्ज पर आपको प्रतिदिन 1जीबी(4जी) डेटा 28 दिन की वैधता है, साथ ही इसमें रिलायंस से रिलायंस कॉलिंग 10 पैसे प्रति मिनट है जबकि एसटीडी कॉलिंग 25 पैसे प्रति मिनट है. 61 रुपए के रिचार्ज में 1GB हर दिन डेटा मिलेगा, लेकिन कॉलिंग टैरिफ में बदलाव किया गया है.
 
बता दें की ये सभी FRC रिचार्ज हैं यानी की नई सिम लेने पर पहला रिचार्ज करवाने पर ही आपको इन ऑफर्स का लाभ मिलेगा. फिहाल इन ऑफर्स को आंध प्रदेश और तेलंगाना के लिए हैं.
 

Tags

Advertisement