नई दिल्ली : एप्पल अपने यूजर्स की जरूरतों को मद्देनजर रखते हुए नए-नए फीचर्स को लेकर काम करता रहता है, अब जल्द ही कंपनी आईफोन यूजर्स के लिए एक नई सर्विस शुरू करने जा रही है.
इस नई सर्विस के अंर्तगत आईफोन यूजर्स किसी भी दूसरे आईफोन यूजर को डिजिटली पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे, बता दें की फिलहाल इस सर्विस को लेकर बातचीत चल रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने वीजा कंपनी से बातचीत की है, इस मीटिंग में वीजा डेबिट नेटवर्क और पीयर टू पीयर आधारित प्रीपेड कार्ड के मुद्दे पर बातचीत हुई. इसका मतलब एप्पल की नई सर्विस के लिए यूजर्स प्रीपेड कार्ड यूज कर सकते हैं. कंपनी ने इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
आधिकारिक तौर पर कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है तो ये अभी नहीं कहा जा सकता है कि ये नई सर्विस भारतीय यूजर्स के लिए शुरू की जाएगी या सिर्फ इस सर्विस को अमेरिका में ही लॉन्च किया जाएगा.