नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने आज अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया , आप भी अगर नया फोन खरीदने के लिए जा रहे हैं तो ये हैंडसेट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
इस स्मार्टफोन को आज गुरुग्राम में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरे को बेहद खास बनाया गया है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल Sony IMX376 sensor दिया जाएगा और सेल्फी लवर्स के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.
Vivo V5S के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में 1.5GHz का ऑक्टा प्रोसेसर के साथ इसमें 4GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) सेल्फी लवर्स के लिए f/2.0 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है.
इस स्मार्टफोन की बुकिंग 27 अप्रैल से शुरू की जाएगी और 6 मई से ये फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा. बता दें की इस स्मार्टफोन में यूजर्स को दो महीने तक सावन प्रो का फ्री सब्स्क्रिप्शन दिया जाएगा. बता दें की कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपए तय की है.