Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 16 मई को लॉन्च होगा HTC का ‘दबने’ वाला स्मार्टफोन, देखें Video

16 मई को लॉन्च होगा HTC का ‘दबने’ वाला स्मार्टफोन, देखें Video

हैंडसेट निर्माता कंपनी एचटीसी जल्द ही अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश करने वाली है, अगर आप भी नया फोन खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ समय के लिए ठहर जाएं, ऐसा न हो की बाद में पछताना पड़े.

Advertisement
  • April 24, 2017 4:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी एचटीसी जल्द ही अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश करने वाली है, अगर आप भी नया फोन खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ समय के लिए ठहर जाएं, ऐसा न हो की बाद में पछताना पड़े.
 
कंपनी ने अपने अगले स्मार्टफोन को एचटीसी यू नाम दिया है, 16 मई को इस फोन को पेश किया जाएगा. इस बात की जानकारी कंपनी ने ट्विटर पर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन का पूरा नाम HTC U 11 हो सकता है, ऐसा माना जा रहा है की ये फोन एचटीसी 10 का अगला वर्जन हो सकता है. इस फोन में न्यू एज फीचर आने की बात भी सामने आ रही है.
 
लीक हुई खबरों के मुताबिक, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट को सपोर्ट करेगा और इसमें 5.5 इंच (1440*2560) डिस्पले होगी. ऐसी भी खबरें हैं की इस स्मार्टफोन में 4 या 6GB रैम ऑप्शन हो सकती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल और सेल्फी लवर्स के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
 
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी और 64GB और 128GB का इंटरनल स्टोरेज भी हो सकती है. बता दें की ये स्मार्टफोन व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, रेड और सिल्वर कलर मॉडल्स में आ सकता है.

Tags

Advertisement