Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 50 दिन चलेगी इस फोन की बैटरी, कीमत 1500 रुपये से भी कम

50 दिन चलेगी इस फोन की बैटरी, कीमत 1500 रुपये से भी कम

मोबाइल बाजार में कंपनियां लगातार एक से बढ़कर एक नए फोन लेकर आ रही हैं इसी क्रम में मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जिवी ने अपना एक नया फीचर फोन लॉन्च कर दिया है.

Advertisement
  • April 23, 2017 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: मोबाइल बाजार में कंपनियां लगातार एक से बढ़कर एक नए फोन लेकर आ रही हैं इसी क्रम में मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जिवी ने अपना एक नया फीचर फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी के नए फीचर फोन सूमो टी3000 में एक बार फुल चार्ज होने पर 50 दिनों का बैकअप दिए जाने का दावा किया जा रहा है.
 
जिवी मोबाइल्स के सीईओ पंकज आनंद के मुताबिक कंपनी के इस नए फीचर फोन में दमदार बैट्ररी का इस्तेमाल किया गया है. जिससे फोन को बार-बार चार्ज करने की परेशानी से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिवी भारत में एकलौती ऐसी कंपनी है जो दोहरे आश्वासन की नीति पर काम करती है. इसके तहत अगर किसी फंक्शनल कारणों से फोन की स्क्रीन टूट जाती है तो इस स्क्रीन को बदलवा भी सकते हैं. 15 अप्रैल 2017 से ये प्रभावी होगी.
 
फीचर
इस फोन के फीचर की बात की जाए तो फोन में 2.8 इंच का डिस्प्ले लगा है. इसके साथ ही फोन ऑटो कॉल रिकॉर्ड, मोबाइल ट्रैकर, टच लाइट, जीपीआरएस के अलावा कई दूसरी सुविधाओं से भी लैस है. वहीं फोन में एक फीचर कैमरा भी है जो फ्लैश को सपोर्ट करता है. इसके अलावा फोन में 3600 एमएएच की पावरफुल बैट्री भी दी गई जो बिना रुके काम करती है.
 
कीमत
इस फोन की कीमत 1490 रुपये रखी गई है. बता दें कि भारतीय बाजार में जिवी एक नई कंपनी के तौर पर सामने आई है.

Tags

Advertisement