नई दिल्ली : आप भी अगर पुराने हैंडसेट से परेशान आ चुके हैं तो हाल ही में लॉन्च हुआ हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी का Mi 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
पेइचिंग में हुए एक कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया ड्यूल बैक कैमरा सेटअप है, अगर आप भी इस खरीदने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले नीचे दिए गए फीचर्स को अच्छे से पढ़ लें.
Mi 6 के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5.15 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले(1080*1920) दी जा सकती है.
2) इस स्मार्टफोन में 2.45GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ इसमें 6GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसे 64GB और 128GB के दो मॉडल्स में उतारा गया है.
4) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिए गए 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3350mAhकी बैटरी दी गई है.
बता दें की कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो मॉडल्स में लॉन्च किया है. जहां तक बात की जाए 64GB की कीमत की तो 2499 युआन (लगभग 23,500) और 128GB की कीमत 2899 युआन(लगभग 27,000) रुपए तय की गई है.