Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Tecno मोबाइल ने लॉन्च किए 5 नए स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

Tecno मोबाइल ने लॉन्च किए 5 नए स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स

आप भी अगर नया स्मार्टफोन लेने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए हैंडसेट निर्माता कंपनी टेक्नो के हाल ही में लॉन्च हुए ये पांच शानदार फोन एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.

Advertisement
  • April 20, 2017 2:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आप भी अगर नया स्मार्टफोन लेने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए हैंडसेट निर्माता कंपनी टेक्नो के हाल ही में लॉन्च हुए ये पांच शानदार फोन एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. 
 
कब से होगा उपलब्ध
 
भारत में टेक्नो i7 मई से मिलने लगेगा, और जहां तक बात की जाए बाकी चारों फोन्स की तो कल से सभी फोन पंजाब, शुक्रवार से राजस्थान और शनिवार से गुजरात में उपलब्ध हो जाएंगे.
 
किन कलर वैरिएंट में हैं उपलब्ध
 
यह पांचों स्मार्टफोन्स गोल्ड, स्काई ब्लैक और स्पेस ग्रे में उपल्बध होंगे.   
 
टेक्नो आई7
 
डिस्प्ले : 5.50 इंच
बैटरी : 4000 mAh 
प्रोसेसर : 1.5 GHz ऑक्टा-कोर
सेल्फी कैमरा : 16 मेगापिक्सल
रैम : 4 जीबी
एंड्रॉयड वर्जन : 7.0 नॉगट
स्टोरेज : 32 जीबी
रियर कैमरा : 13 मेगापिक्सल
 
टेक्नो आई 3
 
डिस्प्ले : 5.00 इंच
बैटरी : 3050 mAh
प्रोसेसर : 1.3 GHz क्वाड-कोर
सेल्फी कैमरा : 8 मेगापिक्सल
रैम : 2 जीबी
एंड्रॉयड वर्जन : 7.0 नॉगट
स्टोरेज : 16 जीबी
रियर कैमरा: 8 मेगापिक्सल
 
टेक्नो आई 5
 
डिस्प्ले : 5.50 इंच
बैटरी : 4000 mAh 
प्रोसेसर : 1.5  GHz क्वाड-कोर
सेल्फी कैमरा : 8 मेगापिक्सल
रैम : 2 जीबी
एंड्रॉयड वर्जन : 7.0 नॉगट
स्टोरेज : 16 जीबी
रियर कैमरा: 13 मेगापिक्सल
 
टेक्नो आई3 प्रो
 
डिस्प्ले : 5.00 इंच
बैटरी : 3050 mAh
प्रोसेसर : 1.3 GHz क्वाड-कोर
सेल्फी कैमरा : 8 मेगापिक्सल
रैम : 3 जीबी
एंड्रॉयड वर्जन : 7.0 नॉगट
स्टोरेज : 16 जीबी
रियर कैमरा: 8 मेगापिक्सल
 
टेक्नो आई5 प्रो
 
डिस्प्ले : 5.50 इंच
बैटरी : 4000 mAh 
प्रोसेसर : 1.5  GHz क्वाड-कोर
सेल्फी कैमरा : 8 मेगापिक्सल
रैम : 3 जीबी
एंड्रॉयड वर्जन : 7.0 नॉगट
स्टोरेज : 32 जीबी
रियर कैमरा: 13 मेगापिक्सल
 
क्या है इन स्मार्टफोन्स की कीमत
 
बता दें की टेक्नो आई 3 की कीमत 7,990, i3 Pro की कीमत 9,990, i5 की कीमत 11,490, i5 Pro की कीमत 12,990 और i7 की कीमत 14,990 रुपए तय की है. 
 

Tags

Advertisement