नई दिल्ली : टेलीकॉम कंपनियां एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए एक के बाद एक सस्ते 4G प्लान लॉन्च कर रही है, इन प्लान का सबसे बड़ा फायदा उपभोक्ताओं को मिल रहा है.
जियो के बाद टेलीकॉम कंपनियों के बीच एक प्राइस वार छिड़ गई है. नॉर्वे की टेलीकॉम कंपनी टेलीनॉर इंडिया ने एक शानदार अनलिमिटेड 4जी प्लान लॉन्च किया है. बता दें की फिलहाल कंपनी देशे के कुछ ही राज्यों में अपनी 4जी सर्विस देती है. टेलीनॉर ने FR 73 पैक को अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया है.
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान ते अंर्तगत यूजर्स को 25 पैसे प्रति मिनट की दर से एसटीडी वॉयस कॉल है( वैधता 90 दिन), साथ ही 25 रुपए का फ्री टॉकटाइम भी दिया जाएगा. जहां तक इंटरनेट की बात की जाए तो यूजर्स को 28 दिन केी वैधता के साथ अनलिमिटेड 4G डेटा भी मिलेगा. बता दें की फिलहाल इस ऑफर को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य में ही शुरू किया गया है.