नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में इंटरनेशनल मार्केट में गैलेक्सी एस 8 और एस 8 प्लस को लॉन्च किया था, अब कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने जा रही है.
इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने ट्वीट कर दी है. बता दें की 21 अप्रैल से कई देशों में इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो जाएगी. जहां तक बात की जाए इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स की सिर्फ डिस्पले और बैटरी छोड़कर सभी फीचर्स एक जैसे हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स में 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है.
लॉन्च से पहले इसकी कीमत को लेकर कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं, खबरों के मुताबिक गैलेक्सी एस 8 की कीमत 750 डॉलर (लगभग 48,700 रुपए) और गैलेक्सी एस 8 प्लस की कीमत 850 डॉलर (लगभग 55,170 रुपए) तय की गई है.
बता दें की कंपनी इसे ब्लैक,ऑर्चिंड ग्रे,आर्कटिक सिल्वर, कोरल ब्लू और मेपल गोल्ड कलर में लॉन्च करेगी. सुरक्षा के लिहाज से दोनों ही स्मार्टफोन्स में बायोमैट्रिक सिक्योरिटी फीचर दिए गए हैं. इनमें आइरिस स्कैनर, फिंगरप्रिंट, फेस, पैटर्न, पासवर्ड शामिल हैं. इस फोन को आप अपनी आंखों की पुतलियों से अनलॉक कर सकेंगे.