नई दिल्ली। वर्तमान में हर कोई अपने फोन पर डिपेंड है। हम सभी फोन का इस्तेमाल अपने काम, मनोरंजन और यहां तक कि दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहने के लिए भी करते हैं। इसलिए, यह जरुरी है कि हम अपने फोन की बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें। ये एक ऐसा सुझाव है जिसे ’40-80 चार्जिंग रूल’ के नाम से जाना जाता है। दरअसल, ’40-80 चार्जिंग रूल’ (40-80 Charging Rule) के अनुसार, हमें अपने फोन को 40% से कम चार्ज होने तक नहीं छोड़ना चाहिए और 80% से अधिक चार्ज भी नहीं करना चाहिए।
बता दें कि Quora प्लेटफॉर्म पर कई लोगों का ऐसा कहना है कि 40-80 चार्जिंग रूल बैटरी को लंबे समय तक चलाने का एक तरीका है। यह नियम कहता है कि हमें अपने फोन को 40% से कम चार्ज होने तक नहीं छोड़ना चाहिए और 80% से अधिक चार्ज नहीं करना चाहिए।
आज के समय में ज्यादातर मोबाइल फोन में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे ‘डिस्चार्ज-चार्ज साइकिल’ की एक निश्चित संख्या तक चार्ज किया जा सकता है। ऐसे में जब हम अपने फोन को 0-100% तक चार्ज करते हैं, तो हम एक डिस्चार्ज-चार्ज साइकिल को पूरा करते हैं। जितनी अधिक डिस्चार्ज-चार्ज साइकिलें हम अपने फोन की बैटरी पर करते हैं, ये उतना ही जल्दी खराब होती जाती है। इसी लिए हमेशा, 40-80% चार्जिंग रूल (40-80 Charging Rule) का पालन करना हमारे फोन की बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकता है।
ये भी पढ़ें- LG ले आया है दुनिया का पहला ट्रांसपैरेंट Smart TV, जो बंद करते ही हो जाएगा गायब
दरअसल, Apple discussion प्लैटफॉर्म पर कई लोगों ने बैटरी को लेकर कई सवाल पूछे थे। जहां Apple ने इन सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि फोन को 80% तक चार्ज पर रखना चाहिए। ऐसा करने से बैटरी की सेहत अच्छी रहती है। साथ ही Apple के मुताबिक, बैटरी को जल्दी-जल्दी चार्ज पर लगाने से ये जल्दी कराब हो सकती है। जब फोन की बैटरी 20% से नीचे हो तभी इसे चार्जिंग पर लगाना चाहिए।
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…