Advertisement
  • होम
  • टेक
  • स्नैपचैट के CEO को भारत को गरीब बताना पड़ा महंगा, एप की रेटिंग ‘एक स्टार’ हुई

स्नैपचैट के CEO को भारत को गरीब बताना पड़ा महंगा, एप की रेटिंग ‘एक स्टार’ हुई

स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल के भारत को गरीब देश बताने के बाद कंपनी की ऐप स्टोर पर रेटिंग गिर गई है. इवान ने कहा था कि स्नैपचैट भारत जैसे गरीब देश के लिए नहीं है, उसका भारत में अपना बिजनस फैलाने का कोई इरादा नहीं है.

Advertisement
  • April 16, 2017 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल के भारत को गरीब देश बताने के बाद कंपनी की ऐप स्टोर पर रेटिंग गिर गई है. इवान ने कहा था कि स्नैपचैट भारत जैसे गरीब देश के लिए नहीं है, उसका भारत में अपना बिजनस फैलाने का कोई इरादा नहीं है. भारत में सोशल मीडिया पर इवान के बयान की काफी आलोचना करते हुए ऐप को अनइंस्टॉल कर एक रेटिंग देना शुरू कर दिया है.
 
सोशल मीडिया पर सुबह से ही #boycottsnapchat और #Uninstallsapchat ट्रेंड कर रहा है. ऐप स्टोर पर स्नैपचैट की इनफो पर ऐप के करंट वर्जन की रेटिंग ‘एक स्टार’ (6,099 रेटिंग्स के अनुसार) है. रविवार सुबह तक स्नैपचैट की सभी वर्जन की रेटिंग ‘डेढ़ स्टार’ (9,527 रेटिंग्स के अनुसार) है. एंड्रोएड प्ले स्टोर के लिए स्नैपचैट की ओवरऑल रेटिंग ‘चार स्टार’ है जो 11,932,996 रेटिंग्स पर आधारित है.
 
वैराइटी में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के अनुसार इवान ने स्नैपचैट ऐप के यूजर्स बेस के बढ़ाने को लेकर साल 2015 में बैठक के दौरान यह बातें कहीं थी. बैठक में जब एक कर्मचारी ने भारत में इंटरनेट की पहुंच बढ़ने पर भी ऐप की स्लो ग्रोथ पर सवाल किया तो इवान ने उन्हें काटते हुए कहा कि यह ऐप केवल अमीर लोगों के लिए है. स्नैपचैट के कर्मचारी की चिंता का जिक्र करते हुए यह बातें लिखी हैं. इवान ने कहा कि वह भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में अपना बिजनेस नहीं करना चाहते. 
 
माना जाता है कि भारत में स्नैपचैट के करीब 40 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं. इस बयान के बाद यूजर्स में खासी नाराजगी देखी जा रही है. फेसबुक और ट्विटर के अलावा लोग गूगल प्ले स्टोर में भी स्नैपचैट के खिलाफ लिख रहे हैं. लोग फोटो डाल कर दिखा रहे हैं कि उन्होंने स्नैपचैट को अनइंस्टॉल कर रेटिंग भी कम कर दी है.

Tags

Advertisement