Whatsapp ने अपडेट किया ये खास फीचर, जानें क्या है इसकी खासियत

व्हॉट्सएप अपने यूजर्स को नई-नई सर्विस देने के लिए आए दिन काम करता रहता है, बीटा वर्जन पर एक नया अपडेट जारी किया गया है.

Advertisement
Whatsapp ने अपडेट किया ये खास फीचर, जानें क्या है इसकी खासियत

Admin

  • April 15, 2017 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : व्हॉट्सएप अपने यूजर्स को नई-नई सर्विस देने के लिए आए दिन काम करता रहता है, बीटा वर्जन पर एक नया अपडेट जारी किया गया है. इस अपडेट में यूजर्स अपने भेजे हुए मेसेज को अनसेंड कर एडिट और डिलीट भी कर सकेंगे.  
 
मैसेज रिवोक फीचर पिछले कई महीनों से टेस्टिंग फेज में था. गौर करने वाली बात ये है की इस फीचर का इस्तेमाल मैसेज भेजने के 5 मिनट के अंदर ही किया जा सकेगा.  इस बार सामने आई खबर से इस बात का कयास लगाया जा रहा है की जल्द ही इस फीचर को लॉन्च किया जा सकता है. गौरतलब है की इससे पहले आईफोन एप में इस नए फीचर को देखा गया था.
 
नए वर्जन में बोल्ड, इटैलिक और स्ट्राइक के लिए नए फॉन्च शॉर्टकट जोड़ने की भी जानकारी सामने आ रही है, इस अपडेट के बाद टेकस्ट में सिंबल लगाने की जरूरत नहीं होगी. बता दें की फिलहाल इस बात की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है की एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए इस अपडेट को कब लॉन्च किया जाएगा.

Tags

Advertisement