नई दिल्ली: कल तक रिलायंस जियो के खिलाफ अन्य दूरसंचार कंपनियां ट्राई का दरवाजा खटखटा रहीं थीं, मगर इस बार रिलायंस जियो ने ही दूसरी कंपनियों पर आरोप लगा दिया है. बताया जा रहा है कि रिलांयस जियो ने अन्य दूरसंचार कंपनियों पर यह आरोप लगाया है कि वे अपने ग्राहकों को रोकने के लिए गलत तरीके अपना रही हैं.
जियो ने ये दलील दी है कि बड़ी संख्या में अन्य कंपनियों के ग्राहक उनका नेटवर्क हटवाना चाहते हैं, मगर कंपनियां उन्हें ऐसा नहीं करने दे रही है. जियो ने कहा कि , इन कंपनियों का यह कथित व्यवहार लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन है. इसके उलट वो रिलायंस जियो पर ही आरोप लगाती हैं.
बताया जा रहा है कि जियो की ये शिकायत भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियों के खिलाफ है. इसके लिए जियो ने इस बारे में दूरसंचार नियामक (TRAI) को लेटर लिखकर ‘कड़ी कार्रवाई’ की मांग की है.
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने 10 अप्रैल के अपने लेटर में कहा है कि ये कंपनियां, नेटवर्क छोड़कर जाने के इच्छुक ग्राहकों को रोके रखने के लिए विशेष पैकेज और प्लान जैसे अनेक तरीके अपना रही हैं.
हालांकि, वोडाफोन के प्रवक्ता ने इस बारे में कहा है कि कंपनी ग्राहक की जरूरत के हिसाब से पेशकश करती है और वह सभी नियमों के अनुसार ही होती है. इस मामले में एयरटेल ने जियो के आरोपों को खारीज कर दिया है और आइडिया ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.