नई दिल्ली: अगर आप एक साथ कई लोगों को पैसे भेजना चाह रहे हैं, तो इस सुविधा के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब फेसबुक ने अपने मैसेंजर में ग्रुप पेमेंट की शुरुआत की है. बताया जा रहा है कि इस नए फीचर के जरिये मैसेंजर के ग्रुप में एक साथ कई लोगों को पैसे भेजे जा सकते हैं.
आपको बता दें कि फेसबुक ने मैसेंजर पेमेंट सिस्टम की शुरुआत 2015 में ही कर दी थी, मगर अभी तक इसमें एक बार में सिर्फ एक ही यूजर को पैसे भेजने की व्यवस्था थी. मगर अब इस बाधा को दूर कर दिया गया है और अब मनचाहे तरीके से पेमेंट किया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि मैसेंजर ग्रुप में जुड़े नए ऑप्शन के बाद अब यूजर्स चैट के दौरान ही किसी से पैसे के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. साथ ही जितना पैसा चाहिए उतना अमाउंट लिखकर सेंड किया जा सकता है. हालांकि, पैसे मांगने और भेजने की वजह को नोट के रूप में लिखना अनिवार्य होगा.
फेसबुक ने कहा है कि आज से एंड्रॉयड और डेस्क्टॉप से फेसबुक मैसेंजर के ग्रुप के लोगों को पैसे भेजने की व्यवस्था शुरू हो रही है. यह फ्री, फास्ट, सिंपल और सिक्योर है. चाहे रेस्ट्रों बिल को लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं या किसी को दिए गए गिफ्ट के लिए लोगों से पैसे इकठ्ठे कर रहे हैं. इन सब के लिए आपको मैसेंजर पर जाकर ग्रुप कनवर्सेशन शुरू करना है.
हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस सेवा को फिलहाल भारत में शुरू नहीं किया गया है. मगर उम्मीद जताई जा रही है कि जिस तरह से मोदी सरकार देश में डिजिटल पेमेंट और कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा दे रही है, उससे यह लग रहा है कि भारत में भी इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.