नई दिल्ली : अगर आपका भी स्मार्टफोन पुराना हो चुका है और आप एक नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए वनप्लस का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक अच्छा विक्लप हो सकता है.
सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी वनप्लस 4 नहीं, ब्लकि वनप्लस 5 लॉन्च करेगी. ऐसी संभावना है की इस स्मार्टफोन की बॉडी ग्लास की बनी होगी. ऐसा माना जा रहा है की मार्केट में मौजूद गैलेक्सी एस 7 एज की तरह ये दिखाई देगा.
जहां तक बात की जाए इस फोन के फीचर्स की तो इसमें वायरलेस चार्जिंग फीचर होगा. इसमें 8जी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज हो सकता है. इस फोन में आपको डुअल एज डिस्प्ले मिल सकती है जिसका रेज्यूलूशन 1440 x 2560 होने की उम्मीद जताई जा रही है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है, एंड्रॉयड में बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 4,000 एमएएची की बैटरी भी हो सकती है.