नई दिल्ली : अब जल्दी ही पीएफ राशि निकालने के लिए कर्मचारियों को ऑफिसों के धक्के खाने होंगे. सरकार जल्द ही उमंग मोबाइल एप लॉंच करने जा रहा है, जिसके माध्यम से पीएफ का पैसा आसानी से कर्मचारी के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा. केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने लोकसभा में यह जानकारी दी. इससे कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में अंशदान करने वाले साढ़े चार करोड़ लोगों को फायदा होगा.
दत्तात्रेय ने कहा कि ‘एप्लीकेशन को नये दौर के अनुरूप यूनिफाइड मोबाइल ऐप ‘उमंग’ के साथ एकीकृत किया जाएगा ताकि दावा ऑनलाइन के जरिए प्राप्त किया जा सके. हालांकि, इसके क्रियान्वयन की समय सीमा अभी तय नहीं हुई है. एक अन्य सवाल के जवाब में दत्तात्रेय ने कहा कि 31 मार्च 2016 तक कुल 3.76 करोड़ सदस्य योगदान दे रहे थे. इसमें से 1.68 करोड़ के यूएएन को आधार से जोड़ दिया गया है.
दत्तात्रेय ने लोकसभा में बताया कि ईपीएफओ ने अपनी तकनीक उन्नत बनाने और दिल्ली, गुरूग्राम और सिकंदराबाद स्थित अपने तीन केंद्रीय डाटा केंद्रों पर अत्याधुनिक उपकरण स्थापित करने के लिये तकनीकी परामर्शदाता के रूप में सेंटर फार डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) पुणे को जोड़ा है.
ऑनलाइन दावा निपटान की सुविधा शुरू करने से पहले सभी फील्ड ऑफिस का केंद्रीय सर्वर से जुड़ना जरूरी है. इसके अलावा पीएफ क्लेम ऑनलाइन निपटाने के लिए भविष्य निधि संबंधी यूनिवर्सल एकाउंट नंबर के साथ आधार नंबर और बैंक खाते का जोड़ना आवश्यक है.
बता दें कि पीएफ निकासी, पेंशन निर्धारण या ग्रुप इंश्योरेंस बेनिफिट सेटलमेंट के लिए ईपीएफओ के पास सालाना एक करोड़ आवेदन किए जाते हैं. फिलहाल इन दावों का निपटारा मैनुअल ढंग से किया जाता है. ईपीएफओ के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 123 फील्ड ऑफिस में से 110 कार्यालयों को पहले से सेंट्रल सर्वर से कनेक्ट किया जा चुका है.