Advertisement
  • होम
  • टेक
  • आज लॉन्च होंगे शाओमी Mi6 और Mi6 प्लस, जानें फीचर्स

आज लॉन्च होंगे शाओमी Mi6 और Mi6 प्लस, जानें फीचर्स

हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी आज अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi6 और Mi6 प्लस लॉन्च करने वाली है. पिछले काफी दिनों से इन दोनों फोन की खबरें आ रही थी. इस बात की जानकारी खुद कंपनी के सीईओ Lei Jun ने दी है.

Advertisement
  • April 11, 2017 7:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी आज अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi6 और Mi6 प्लस लॉन्च करने वाली है. पिछले काफी दिनों से इन दोनों फोन की खबरें आ रही थी. इस बात की जानकारी खुद कंपनी के सीईओ Lei Jun ने दी है.
 
 
Mi 6 के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.15 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है.
2) इस स्मार्टफोन में 2.45GHz स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ इसमें 4GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसे 32,64 और 128GB इंटरनल मेमोरी के तीन मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिए गए 19 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं और सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3200mAh की बैटरी दी गई है. 
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड मार्शमैलो सपोर्ट करता है.  
 
 
Mi 6 प्लस के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) इस हैंडसेट में 5.7 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है.
2) इस स्मार्टफोन में 2.45GHz स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर  के साथ इसमें 4GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसे 32,64 और 128GB इंटरनल मेमोरी के तीन मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है. 
6) यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नोगट सपोर्ट करता है.  
 
बता दें की कंपनी ने Mi 6 (4GB+32GB) की कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 19,000), (4GB+64GB) की कीमत 2,299 चीनी सुआन (लगभग 21,800),(6GB+128GB) की कीमत 2699 युआन (लगभग 25,600) रुपए तय की गई है. 
 
कंपनी ने Mi 6 (4GB+64GB) की कीमत 2599 चीनी युआन (लगभग 24,700), (6GB+128GB) की कीमत 2,999 चीनी सुआन (लगभग 28,500),(8GB+256GB) की कीमत 3499 युआन (लगभग 33,200) रुपए तय की गई है. 
 

Tags

Advertisement