नई दिल्ली : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने मोबाइल यूजर्स को ध्यान में रखते हुए हाल ही में एक नया वेब एप लॉन्च किया है, कंपनी ने इसे ट्विटर लाइट नाम दिया है.
कंपनी ने इसे भारत जैसे देशों को ध्यान में रखते हुए बनाया है. अगर आपके फोन में इंटरनेट स्लो चलता है तो अगर आपको ट्विटर अकाउंट खोलने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि ट्विटर लाइट आपको इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए ही बनाया गया है. स्लो इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी आपका ट्विटर अकाउंट आसानी से खुल जाएगा.
आपके फोन में अगर स्टोरेज की समस्या है तो आपके लिए ये खास है क्योंकि यह लाइट वर्जन है तो स्मार्टफोन में यह स्पेस भी कम लेगा, साथ ही इसमें डेटा सेवर मोड भी दिया गया है. बता दें की डेटा सेवर मोड में आपको इमेज और वीडियो उस वक्त तक ब्लर दिखाई देंगे जब तक आप उस पर क्लिक नहीं करते.
कंपनी ने कहा की 3जी हैंडसेट में लाइट वर्जन पांच सेकेंड के अंदर ही लॉन्च हो जाएगा. कंपनी ने इस एप को गूगल के साथ पार्टनर्शिप करके लॉन्च किया है. एंड्रॉयड के लिए इसमें एक खास पुश नोटिफिकेशन फीचर भी दिया गया है.