नई दिल्ली : देश में नोटबंदी के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल पेमेंट को लेकर लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, उनके इस कदम पर अब व्हॉट्सएप भी चल पड़ा है, ऐसी जानकारी सामने आ रही है की कंपनी जल्द ही भारत में अपना पेमेंट सिस्टम लॉन्च कर सकती है.
इस दिन शुरू होगा Xiaomi की Mi Fan Festival, सिर्फ एक रुपए में मिलेगा स्मार्टफोन
यह सिस्टम यूपीआई पर आधारित होगा, गौरतलब है की सरकार ने डिजिटल पैमंट को बढ़ावा देने के लिए भीम एप जैसी सर्विस को लॉन्च किया था. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा की भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण देश है, उन्होंने कहा की हम चाहते हैं की भारत के डिजिटल सर्विस में हम भी अपना अहम योगदान दें. व्हॉट्सएप की यह सर्विस पहले से मौजूद अन्य एप्स को टक्कर दे सकती है.
यह एक ऐसा एप है जिसे लोग एक-दूसरे से जुड़ने के लिए इस्तेमाल करते हैं, दुनिया भर में इसके 1.2 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 महीने के भीतर व्हॉट्सएप की पेमेंट सर्विस शुरू हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है की भारत में लगातार बढ़ते जा रहे वॉलेट के चलन को देखते हुए कंपनी ने इस बात का निर्णय लिया होगा.
इस दिन शुरू होगा Xiaomi की Mi Fan Festival, सिर्फ एक रुपए में मिलेगा स्मार्टफोन