नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी में तेजी से आते बदलाव के बाद शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने मोबाइल टेक्नोलॉजी का सहारा ले लिया है. सिर्फ गाजीपुर में ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की मौजूदगी बड़ी ही चिंताजनक स्थिति में पहुंच गई है.
इस एप के जरिए अब शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति पर नजर रखना पहले से आसान हो गया है. इस एप में सभी एक्टिविटी रिपोर्ट की तस्वीर के साथ अपलोड करने का विकल्प भी दिया गया है.
अब इस एप के जरिए शिक्षकों को कंट्रोल रूम के जरिए अवकाश लेना होता है. शिक्षा विभाग ने गाजीपुर सामुदाय रेडियो के साथ मिलकर नई दिशा एप के प्रचार प्रसार का एक नया अध्याय जोड़ने की योजना तैयार की है. समय समय पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हित लोगो की परिचर्चा आयोजित की जाएगी जिस से शिक्षा के दशा और दिशा को नया आयाम मिल सके.
इस करार पर शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव का कहना है की सामुदायिक रेडियो के साथ हुए समझौते से नई दिशा योजना को खासा लाभ मिलेगा. इस योजना को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने कंटेंट डिलीवरी टीम का गठन किया है.