नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अब अपने मैसेंजर ऐप में नया फीचर जोड़ा है. इस नए फीचर के सहारे यूजर्स अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं.
फेसबुक समय-समय पर बदलाव के तौर पर नए फीचर एड करता रहता है. लाइव लोकेशन शेयरिंग ऑप्शन भी इसी ओर एक कदम है. इससे पहले Google ने डेस्कटॉप, एंड्राएड और आईओएस के लिए एक साथ लाइव लोकेशन शेयरिंग का फीचर देने का ऐलान किया थी. इसका नाम ‘फाइंड माय फ्रेंड’ रखा गया है. इसी से चुनौति मिलता देख फेसबुक ने ऐसा ही फीचर जोड़ दिया है.
लोकेशन साझा
फेसबुक के इस फीचर से लाइव लोकेशन की जानकरी शेयर करना वैकल्पिक है. यह फीचर लाइव है. इसके तहत जैसे ही यूजर्स अपने दोस्तों के साथ खुद की लोकेशन साझा करेगा तो उसके दोस्त उसकी हर हरकत को 60 मिनट तक ट्रैक कर सकेंगे.
प्राइवेसी पर असर
रिपोर्ट्स के मुताबिक लाइव लोकेशन फीचर से यूजर्स की प्राइवेसी पर असर देखा जा सकता है क्योंकि इस फीचर से दूसरे यूजर्स आपके कहीं भी आने जाने की खबर रख पाएंगे. इस फीचर से यूजर किसी भी तरह का गलत समय या जानकारी भी नहीं दे पाएगा.
फेसबुक के मुताबिक ‘कंपनी का ऐसा अनुभव रहा है कि मैसेंजर में लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से ‘आप कितनी दूर हैं’ का सवाल अक्सर पूछते हैं. इस वजह से इस फीचर को लाने की जरुरत महसूस की गई.