Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अब डेस्कटॉप से भी हो सकते हैं Facebook पर लाइव, ये है तरीका

अब डेस्कटॉप से भी हो सकते हैं Facebook पर लाइव, ये है तरीका

लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक समय-समय पर नए फीचर लाता रहता है. वहीं फेसबुक अपने नए फीचर का विस्तार भी करता रहता है. इसी क्रम में फेसबुक ने अपने Facebook Live फीचर का विस्तार किया है.

Advertisement
  • March 26, 2017 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक समय-समय पर नए फीचर लाता रहता है. वहीं फेसबुक अपने नए फीचर का विस्तार भी करता रहता है. इसी क्रम में फेसबुक ने अपने Facebook Live फीचर का विस्तार किया है.
 
पहले फेसबुक यूजर जहां Facebook Live का इस्तेमाल मोबाइल डिवाइसेस और पेज के जरिए ही कर सकते थे. वहीं अब फेसबुक की इस सर्विस का यूज डेस्कटॉप से भी किया जा सकता है. फेसबुक की इस सर्विस का फायदा लाइव ब्रॉडकास्टर्स को फायदा होगा. यूजर अब सीधे वेबकैम से लाइव जा सकेंगे.
 
 
ये है तरीका
डेस्कटॉप से फेसबुक लाइव जाने के लिए सबसे पहले वहां जाना होगा जहां स्टेटस बॉक्स होता है. यहां चेक-इन, एक्टिविटीज, फोटो के साथ ही लाइव वीडियो का ऑप्शन भी दिखाई देगा. इस लाइव वीडियो विकल्प के सहारे ही अपने फेसबुक अकाउंट से लाइव जा सकते हैं. 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फीचर के आने के बाद से आर्टिस्ट, गेमिंग कंपनियों, गेमर्स और ट्यूटोरियल दिखाने वालों को रियल टाइम में डेस्कटॉप से ही अपने दर्शकों के साथ संपर्क बनाए रखने में काफी आसानी होगी.

Tags

Advertisement