Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Jio यूजर्स को फ्री मिलेगा 120GB डेटा, बस करना होगा ये छोटा सा काम

Jio यूजर्स को फ्री मिलेगा 120GB डेटा, बस करना होगा ये छोटा सा काम

आप भी अगर जियो यूजर हैं और 31 मार्च के बाद भी जियो की शानदार डील्स का लाभ लेना चाहते हैं तो बता दें की हाल ही में कंपनी ने अपने एक ओर नए प्लान की घोषणा की है.

Advertisement
  • March 25, 2017 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आप भी अगर जियो यूजर हैं और 31 मार्च के बाद भी जियो की शानदार डील्स का लाभ लेना चाहते हैं तो बता दें की हाल ही में कंपनी ने अपने एक ओर नए प्लान की घोषणा की है.
 
 
इस ऑफर का लाभ आप लोगों को सिर्फ तब मिलेगा जब आप 99 रुपए देकर प्राइम मेंबरशिप ऑफर लेते हैं. प्राइम मेंबरशिप के बाद कंपनी ने अब  Buy One Get One Free ऑफर की ऐलान किया है. इस ऑफर के तहत 303 रुपए वाले प्लान के अंर्तगत आपको 5GB फ्री 4G डेटा और 499 वाले प्लान के साथ 10GB फ्री 4G डेटा दिया जाएगा.
 
यूजर्स को 303 और 499 रुपए वाले प्लान के लिए एक साथ 12 महीने का रिचार्ज करवाना होगा. 12 महीने वाले रिचार्ज की कीमत 3636 और 5988 रुपए तय की गई है. 
 
भारत में लॉन्च हुआ LG Stylus 3 स्मार्टफोन, यहां जानें इसके खास फीचर्स
 
3636 वाले प्लान के अंर्तगत आपको प्रति माह 28GB के साथ 5GB अधिक डेटा, इस हिसाब से आपको एक साल में कुल 60GB फ्री डेटा और 5988वाले प्लान में 10GB के हिसाब से आपको 120GB फ्री डेटा दिया जाएगा.
 

भारत में लॉन्च हुआ LG Stylus 3 स्मार्टफोन, यहां जानें इसके खास फीचर्स

Tags

Advertisement