Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Gionee के नए स्मार्टफोन में है 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, कीमत सिर्फ..

Gionee के नए स्मार्टफोन में है 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, कीमत सिर्फ..

Gionee ने हाल ही में जियोनी ए1 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की कीमत का भी अब खुलासा हो गया है. फोन की खास बात ये है कि इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Advertisement
  • March 25, 2017 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: Gionee ने हाल ही में जियोनी ए1 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की कीमत का भी अब खुलासा हो गया है. फोन की खास बात ये है कि इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
 
 
जियोनी के इस नए स्मार्टफोन ए1 को पिछले महीने आयोजित एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट में जियोनी ए1 प्लस के साथ लॉन्च किया गया था. इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक हीलियो पी10 चिपसेट दिया गया है. वहीं इस फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है और इसे 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
 
कैमरा
एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित यह फोन एमिगो 4.0 पर चलता है. जियोनी के इस नए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने नए 18 वॉट के अल्ट्राफास्ट चार्जर के बारे में दावा किया है कि इसकी मदद से बैटरी 2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज की जा सकेगी. इस स्मार्टफोन में 4010 एमएएच की बैटरी दी गई है.
 
 
भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 19999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन के लिए 31 मार्च से ऑफलाइन रिटेलर के जरिए प्री-बुकिंग करवा सकते हैं. इस फोन को ग्रे, ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा. वहीं प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को दो साल की वारंटी के साथ जेबीएल हेडफोन या एक स्विस मिलिट्री ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त मिलेगा.

Tags

Advertisement