नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपने रेडमी 4A स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, आज इस फोन की पहली सेल शुरू होते ही कुछ ही देर में यह स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया. जानें अब कब होगी इस स्मार्टफोन की अगली सेल.
आज कंपनी की वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर 12 बजे इसकी सेल शुरू हुई थी, अब इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको 30 मार्च तक का इंतजार करना होगा. 30 मार्च को सेल 12 बजे शुरू होगी.
बता दें की कंपनी ने इसे फिलहाल ये फोन डार्क ग्रे में उपलब्ध है और इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए तय की है. इस फोन का एक खास गोल्ड मॉडल 5 अप्रैल से Mi.com पर मिलना शुरू होगा.
जहां तक बात की जाए इस स्मार्टफोन के कैमरे की तो इसमें 5 इंच की एचडी डिस्पले के साथ 1.4GHz स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. एंड्रॉयड में बैटरी की खपत को देखते हुए इसमें 3120mAh की बैटरी दी गई है.
इस स्मार्टफोन में फॉस्ट चार्जिंग और सुरक्षा के लिहाज से इसमें फिंगरप्रिट स्कैनर नहीं दिया गया है, साथ ही इस स्मार्टफोन के साथ आपको हैडफोन्स भी नहीं मिलते हैं.