Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अब लाल रंग में मिलेगा Apple का ये iPhone

अब लाल रंग में मिलेगा Apple का ये iPhone

iPhone के चाहने वालों के लिए आईफोन निर्माता कंपनी Apple ने iphone 7 और iPhone 7 Plus का नया कलर वैरिएंट लॉन्च किया है. इन नए वैरिएंट का कलर रेड है. ऐसा पहली बार है जब कंपनी ने लाल रंग का आईफोन लॉन्च किया है.

Advertisement
  • March 21, 2017 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: iPhone के चाहने वालों के लिए आईफोन निर्माता कंपनी Apple ने iphone 7 और iPhone 7 Plus का नया कलर वैरिएंट लॉन्च किया है. इन नए वैरिएंट का कलर रेड है. ऐसा पहली बार है जब कंपनी ने लाल रंग का आईफोन लॉन्च किया है.
 
एप्पल के इस स्पेशल एडिशन रेड iPhone 7 और iPhone 7 Plus की बिक्री 24 मार्च से शुरू होगी. इससे पहले कंपनी आईफोन के लिए रेड कवर देती थी. इसकी बॉडी एल्यूमिनियम की है और इसे एप्पल और RED की पार्टनर्शिप के मौके पर लॉन्च किया गया है.
 
 
ऐपल के सीईओ टिम कुक का कहना है कि यह स्पेशल एडिशन रेड कलर का iPhone कंपनी की RED के साथ पार्टनर्शिप को सेलिब्रेट करने के लिए लॉन्च किया गया है. इसे जल्द ही ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा.
 
कीमत
इसको 128GB और 256GB में लॉन्च किया गया है. इनकी शुरुआती कीमत 749 डॉलर (लगभग 49000 रुपये) होगी. बता दें कि एप्पल और रेड की पार्टनर्शिप AIDS के लिए पैसे जुटाने के लिए एक कैंपेन का एक हिस्सा है. इसके तहत एप्पल रेड थीम वाले प्रोडक्ट्स और ऐप बनाएगा. 
 
iPhone SE
इसके अलावा कंपनी ने iPhone SE के मेमोरी को बढ़ा दिया है. पहले जहां यह 16GB और 64GB वैरिएंट में मिलता था. वहीं अब ये 32GB और 128GB में मिलेगा.

Tags

Advertisement