Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 4A, जानें इसकी खासियत

Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 4A, जानें इसकी खासियत

हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में लॉन्च किए अपने रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन का एक सस्ता वैरिएंट आज भारत में लॉन्च किया है.

Advertisement
  • March 20, 2017 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में लॉन्च किए अपने रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन का एक सस्ता वैरिएंट आज भारत में लॉन्च किया है.
 
कंपनी ने रेडमी 4A की कीमत 5,999 रुपए तय की है. आज दिल्ली में हुए एक इवेंट के दौरान कंपनी ने इसे लॉन्च किया है. बता दें की अगर आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये सिर्फ कंपनी की वेबसाइट mi.com और ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकता है.  
 
 
जहां तक बात की जाए इस स्मार्टफोन के कैमरे की तो इसमें 5 इंच की एचडी डिस्पले के साथ 1.4GHz स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
 
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन का गोल्ड वैरिएंट 6 अप्रैल से मिलना शुरू होगा लेकिन इसके दूसरे वैरिएंट की बिक्री 23 मार्च से शुरू होगी. 
 
 
इस स्मार्टफोन में एक कमी है और वो ये है की इस कीमत के अन्य स्मार्टफोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाता है लेकिन इसमें आपको ये फीचर नहीं मिलेगा. बता दें की इसमें IR Blaster एक खास फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप स्मार्टफोन को टीवी के रिमोट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. 
 

Tags

Advertisement