नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 लॉन्च किया, इस स्मार्टफोन को अभी तक फिलहाल ई-कॉमर्स वेबसाइट फिल्पकार्ट से ही खरीदा जा सकता था लेकिन अब यह स्मार्टफोन ऑफलाइन भी उपलब्ध होगा.
कंपनी ने हाल ही में कहा था की भारत में ऑफलाइन उपलब्धता बढ़ाई जाएगी. बता दें की फिलहाल कुछ ही स्टोर्स पर इसकी बिक्री शुरू की जाएगी, इसके लिए प्री ऑर्डर शुरू हो चुके हैं. अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है की इस स्मार्टफोन का कौन सा मॉडल ऑफलाइन बेचा जाएगा. कंपनी का कहना है की इस स्मार्टफोन की कीमत 11,499 रुपए होगी.
इस स्मार्टपोन की बिक्री दिल्ली, जयपुर और चंडीगढ़ के रीटेल स्टोर्स पर होगी. साथ ही कंपनी ने इस बात का भी दावा किया है कि 700 से भी अधिक रीटेल स्टोर्स में इस स्मार्टफोन की बिक्री की जाएगी. शाओमी इंडिया के ऑफलाइन सेल हेड विपिन राना ने ऑफलाइन बिक्री के बारे में बताते हुए कहा की पिछले साल हमनें ऑफलाइन उपलब्धता के लिए काफी काम किया है.