नई दिल्ली : शाओमी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है, यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फिल्पकार्ट पर मिल रहा है.
इस फोन को फिल्पकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है, कल यानी की 8 मार्च को इस फोन की फ्लैश सेल एक बार फिर 12 बजे शुरू होगी. इस सेल की खास बात एक ये है की कल की सेल में कंपनी इसका एक और मैट ब्लैक कलर उतारेगी.
इस फोन को तीन मॉडल्स 2GB रैम और 32 GB इंटरनल मैमोरी, 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी, 4GB रैम और 64 GB इंटरनल मैमोरी में लॉन्च किया गया है.
जहां तक बात की जाए इन तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत की तो 2GB रैम और 32 GB इंटरनल मैमोरी की कीमत 9,999 रुपए, 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी की कीमत 10,999 रुपए, 4GB रैम और 64 GB इंटरनल मैमोरी की कीमत 12,999 रुपए तय की गई है.