नई दिल्ली : पैनासोनिक इंडिया ने Eluga सीरीज के अपने दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है, ये दोनों ही स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ अगले हफ्ते से बिक्री के लिए मिलने शुरू हो जाएंगे.
Panasonic Eluga Pulse में 2GB और Pulse X में 3GB रैम दी गई है. पैनासॉनिक इंडिया के मोबाइल डिविजन हेड पंकज राणा ने हाल ही में जारी किए गए अपने बयान में कहा की हम ग्राहकों को उच्च गति के साथ वह सबकुछ मुहैया करवाते हैं जो एक स्मार्टफोन में होना चाहिए.
जहां तक बात की जाए इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स की तो इनमें 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 16GB की इंटरन स्टोरेज दी गई है जिससे मैमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
बैटरी की खपत को देखते हुए Eluga Pulse में 2200mAh और Eluga Pulse X में 3000mAh की बैटरी दी गई है.बता दें की कंपनी ने Panasonic Eluga Pulse की 9,690 और Panasonic Eluga Pulse X की 10,990 रुपए कीमत तय की है.