नई दिल्ली : जीमेल (Gmail) ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हाल ही में एक नया अपडेट जारी किया है, इन नए अपडेट के बाद आपको एप में कई नए शॉर्टकट जोड़े गए हैं.
March 5, 2017 2:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जीमेल (Gmail) ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हाल ही में एक नया अपडेट जारी किया है, इन नए अपडेट के बाद आपको एप में कई नए शॉर्टकट जोड़े गए हैं.
इसके अलावा गूगल ने एंड्रॉयड पर ईमेल क्लाइंट के साथ टास्क एक्सचेंज करने के लिए भी सपोर्ट जारी कर दिया है. एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट के बाद पहले सिर्फ एप में शॉर्टकट ही उपलब्ध था जिससे यूजर्स एक नए ईमेल को ही कंपोज कर सकते थे.
बता दें की ये शॉर्टकट अब भी एप पर मौजूद है लेकिन इसी के साथ इसमें अब एक साथ तीन ईमेल अकाउंट को जोड़ने के लिए भी शॉर्टकट दे दिए गए हैं. इतना ही नहीं, इस शॉर्टकट को आप अपने फोन की होमस्क्रीन पर भी ले जा सकते हैं, ऐसा करने से आप बेहद ही आसानी से अपने ईमेल अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे.
जहां तक बात की जाए एप में दिए गए दूसरे फीचर की तो एक्सचेंज टास्कस सपोर्ट की तो गूगल ने हाल ही में अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा की यह नया फीचर आपके काम को एक्सचेंज के साथ सिंक करता है जिसका फायदा ये होगा की आप अपनी टास्क लिस्ट को सबसे ऊपर रख सकेंगे. अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहें तो आप टास्क क्रिएट कर प्राथमिकता या तारीख को एडिट कर सकते हैं.
अगर आप भी गूगल के जीमेल में दिए गए इस अपडेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसका अपडेट जारी कर दिया गया है आप प्ले स्टोर में जाकर वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.