नई दिल्ली : व्हॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स को लेकर काम करती रहता है, हाल ही में कंपनी ने अपने नए स्टेटस फीचर को लॉन्च किया और अब एक नए फीचर को लेकर कंपनी काम कर रही है.
कंपनी जिस नए फीचर को लेकर काम कर रही है उस फीचर के तहत आपको सभी चैट्स की डीटेल्स में पहले से अधिक जानकारी मुहैया की जाएगी, फिलहाल इस फीचर को विंडोज व्हॉट्सएप के बीटा वर्जन 2.17.86 के लिए दिया गया है.
इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को बेहतर तरीके से जानकारी मिलेगी जैसे की चैट के दौरान कितने फोटो,GIF, टेक्सट और वीडियोज भेजे गए हैं. इतना ही नहीं, इस बात का भी पता चल पाएगा की कौन से चैट्स ज्यादा स्पेस ले रहे हैं और कौन से चैट सबसे कम स्टोरेज की खपत कर रहे हैं.
इस फीचर के अपडेट होने के बाद आप लोगों को व्हॉट्सएप पर ‘साइज नाम’ से एक टैब शो होने लगेगा जिसमें आपको ये सभी जानकारी मिलेगी. कंपनी के सीईओ ने बताया था की इस वर्ष कंपनी व्हॉट्सएप मीडिया पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी.