नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले इस बात की घोषणा की थी की 30 मार्च को फ्री ऑफर खत्म होने के बाद यूजर्स को नया प्लान लेने के लिए पहले मेंबरशिप लेनी होगी.
1 अप्रैल से लागू होने वाले जियो के नए प्लान की आज से मेंबरशिप शुरू हो गई है, इसके लिए आप लोगों को सिर्फ 99 रुपए का भुगतान करना होगा. इस प्लान को एक्टिव करने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी प्रॉसेस में से एक को फॉलो कर सकते हैं.
क्या होगा प्लॉन लेने का फायदा
गौरतलब है की जैसे की कंपनी ने पहले इस प्लान को लेकर घोषणा की़ थी, इस प्लान के अंतर्गत आपको हर माह 303 रुपए का भुगतान करना होगा जिसके बाद आपको प्रतिदिन 1GB डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसी के साथ आपको जियो पाटनर्स स्टोर्स पर स्पेशल डिस्काउंट ऑफर्स आदि मिलेंगे. जियो प्रीमियम एप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा, सभी जियो सर्विसेस (Broadband, DTH and more) के लिए प्री एक्सेस मिलेगा.
प्रॉसेस 1 माय जियो एप (myjio app)
स्टेप 1 :- अपने फोन में MyJio app ओपन करें
स्टेप 2 :- अपने जियो नंबर से साइन इन करें
स्टेप 3 :- अब होमस्क्रीन पर दिए गए रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप 4 :- अब जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन को सिलेक्ट करें
स्टेप 5 :- अब आपको 99 रुपए का भुगतान करना होगा
स्टेप 6 :- अब जियो प्राइम प्लान आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगा।
प्रॉसेस 3 जियो स्टोर पर जाकर भी ले सकते हैैं मेंबरशिप
स्टेप 1 :- किसी भी जियो स्टोर पर जाएं
स्टेप 2 :- स्टोर स्टाफ को जियो प्राइम ऑफर सब्सक्राइब करने को कहें
स्टेप 3 :- 99 रुपए पे करें
स्टेप 4 :- अब जियो प्राइम प्लान आपके नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगा।